Today is the first day of Sharadiya Navratri. People are seeing great enthusiasm for the worship of Ma Durga, the goddess of power. There has been a rush of devotees in the temples across the country since morning to visit Maa Sherawali. On this occasion, Prime Minister Narendra Modi has also greeted the countrymen.
आज शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है। शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा के लिए लोगों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। मां शेरावाली के दर्शन के लिए देशभर के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है। इसी अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
#Navratri #PMModi #ModiWorship #ModiNavratri